बस्ती। जिले के विकास खण्ड बस्ती सदर के ग्राम पंचायत मरहा में शुक्रवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अलिख कुमार यादव के संयोजन मे ग्राम पंचायत मरहा मे बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम माता रमाबाई अंबेडकर बौद्ध बिहार पार्क में आयोजित किया गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिल कुमार यादव ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिल कुमार यादव ने कहा कि संविधान निर्माण के साथ ही बाबा साहब ने दलित, पिछड़े समाज को मुख्य धारा में जोड़ने के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया उन्होंने कहा सभी लोग बाबा साहब के विचारो पर चलना चाहिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या भाग मे लियाइस अवसर पर राजबहादुर गौतम, धर्मपाल, राजाराम, चंद्र प्रकाश यादव, राम पूजन भारती सहित तमाम लोग मौजूद रहे।