वन विभाग द्वारा आठ हजार रुपया मासिक रिश्वत लेकर अवैध आरा मशीनों का संचालन कराने का वायरल आडियो बना चर्चा का विषय
बस्ती। अवैध आरा मशीनों के संचालन व हरे पेड़ो की कटान से जनपद में वन विभाग फल फूल रहा है । भले ही सरकार वृक्षारोपण पर पानी की तरह पैसा बहा रही है मगर वन विभाग को उससे कुछ लेना देना नहीं है और अपनी मस्ती की चाल में चलते हुए जनपद में वन विभाग हरे वृक्षों की कटान करवा कर धरा से हरियाली को उजाड़ने में दिनरात लगा है।
यद्यपि वायरल आडियो की लोहिया भूमि समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता है परन्तु वायरल आडियों में एक आरा मशीन संचालक यह बता रहा है कि आठ हजार रुपया महीना वन विभाग को देते हैं और दो हजार पुलिस लेती है तो और लोगों को देने व अपना खर्च चलाने के लिए और पैसा कहाँ से लाएं । जब बात चली है तो सच्चाई की प्रतिशतता से इंकार नहीं किया जा सकता । यदि वायरल आडियों की सत्यता प्रतिशत में भी हो तो यह मानव जीवन के लिए खतरा के साथ ही साथ अमिट कलंक भी है । हलांकि वन विभाग अपनी इज्जत नीलाम होने के कारण वायरल आडियो की तह में जाने की जहमत उठाने को तैयार नहींं होगा और किसी तरह मामले को दबा करके अपनी कमाई में इजाफा की भरपूर कोशिश करेगा।