बस्ती: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बिकास खंड बनकटी अध्यक्ष व जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव की अध्यक्षता में संगठन का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर सड़क की मरम्मत कार्य कराने की मांग किया अभय सिंह यादव ने ज्ञापन सौंपा मांग करते हुए अवगत कराया कि मुडेरवा से अहरा बढया पिटिया रेहार कुम्हिया मिश्रौलिया होते हुए नगर बौडिहार चौराहे तक पिच रोड पूर्ण रूप से गड्ढे में तब्दील हो चुका है जिससे आए दिन शिक्षक शिक्षिकाओं सहित आम जनमानस दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं यह सड़क दूसरे जनपद के महत्वपूर्ण देवस्थान बाबा तामेश्वर नाथ तक को जाती है सैकड़ो गांव के लोग पड़ोसी जनपद संत कबीर नगर अंबेडकर नगर होते हुए कई जनपदों के आम जनमानस आते जाते हैं जनहित में सड़क का मरम्मत कराया जाना आवश्यक है वही संगठन के संयुक्त मंत्री आदित्यनाथ त्रिपाठी एवं उपाध्यक्ष नवीन चौधरी ने कहा कि जबकि शासन का सख्त निर्देश है सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए उसके बावजूद भी यह सड़क अपने बदहाल स्थिति में है ज्ञापन सौंपते समय समय राधे श्याम शर्मा सूर्यनाथ गुप्ता रवि प्रताप सिंह मौजूद रहे ज्ञापन प्राप्त करते हुए करते हुए सी आर ओ कीर्ति प्रसाद भारती ने शीघ्र सड़क बनवाने का आश्वासन दिया।