बस्ती: कल्चरल क्वेस्ट नृत्यधाम अकादमी पर, नृत्य कला प्रेमियों ने कथक सम्राट पंडित बिरजू जी महाराज जी को अपने नृत्य भाव गुरु वन्दना द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की,मास्टर शिव ने महराज जी की सेवा मे बिताये कुछ पलो को साझा करते हुए भाव बिभोर भी हुए,तथा कहा कि महाराज जी का आशीर्वाद सदैव हम सबके साथ रहेगा! महाराज जी की सबसे प्रिय शिष्या ,पंडित बिरजू महाराज जी के (कलाश्रम दिल्ली) की सचिव शाश्वती सेन जी ने भी नृत्य धाम परिवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि के लिए अपना प्यार और आशीर्वाद प्रदान किया ।दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विनायक जायसवाल जी ने महाराज जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, तथा बताया कि मास्टर शिव द्वारा कथक की अलख जनपद को जरूर एक नये सृजन तक ले जायेगी ।कोरियोग्राफर राजीव रंजन,निमित विशनानी,आँशि शालिनी, गोपाल, सुधाकर प्रजापति ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीप वन्दना की।