बेलहर ,संतकबीरनगरः बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहें जीतेन्द्र कुमार राव को बहुजन समाज ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है । पार्टी के मेंहदावल विधानसभा 312 प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई शुभकामनाएं।
आपको बताते चलें कि बेलहर विकास खण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत पवरिहा के रहने वाले हैं जीतेन्द्र कुमार राव को बहुजन समाज पार्टी से विधानसभा प्रभारी बनाए जाने पर जिला अध्यक्ष झिनकान प्रसाद,
जब्बार अली , रामकेश राव विधानसभा अध्यक्ष, विजय साहनी जिला प्रभारी, सुरेन्द्र कुमार यादव, संजय गौतम, अख्तर हुसैन राम सिंह चौधरी,महेंद्र प्रताप अर्जुन प्रसाद,जंगबली,आदि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीतेन्द्र कुमार राव को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं दी । जिला अध्यक्ष झिनकान प्रसाद ने कहा कि जीतेन्द्र कुमार अपने जीवन काल में एक सच्चे सिपाही की तरह बहुजन समाज पार्टी के लिए जो कार्य किया है उसी का परिणाम है कि विधानसभा मेंहदावल का प्रभारी गये है, पार्टी को एक नया गति मिलेगा। मीडिया से रू-ब-रू होते हुए जीतेन्द्र ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती जी ने हमें उस काबिल समझा उस पर हम खरा उतरने का प्रयास करूंगा। जनता और कार्य कर्ताओं के सुख-दुख में हमेशा आगे रहेगा।