बस्ती: ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम त्रिपाठी कल अपने बाबा के दाह संस्कार में कुदरहां बाजार के नौरहनी घाट पर जाते समय जैसे ही टेंगरिहा राजा बंधें को क्रास किए की ऊपर आकाश से उड़ते हुए पतंग की डोर आकर बंधें के पार पीपल वृक्ष और हमारे गले तथा फूस से बने टाटी में फंस गई जिससे हमारे गले मे कट लग गया गनीमत यह रही कि नौरहनी घाट पर बालू अधिक मात्रा में होने के कारण बाईक की गति काफी धीमी थी तथा हेलमेट का टैग भी जीवन रक्षक साबित हुई जिससे जिंदगी बचा ।
अगर यही घटना किसी रोड पर घटित हुई होती तो शायद जीवन संकट में होता।
उन्होंने बताया कि गले में कसाव होने से काफी दर्द का सामना करना पड़ा फिलहाल ईश्वर को बहुत बहुत धन्यवाद जो एक बड़ा संकट टल गया।।
आप को बताते चलें कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ड्यूटी पर जा रहे सिपाही शाहरुख की चाइनीज मांझा से मौत हो गई थी।
तथा मकर संक्रांति पर गुजरात के विभिन्न जनपदों में पतंगबाजी करते हुए चाइनीज मांझा से कई लोगों की मौत हो गई थी जिसे देखते हुए प्रशासन ने चाईनीज मांझा पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन फिर भी बाजार में चाइनीज मांझे धड़ल्ले से बिक रहे हैं।